देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

राजस्थान की घटना पर मीरा कुमार-जाति व्यवस्था आज भी सबसे बड़ी दुश्मन

नई दिल्ली, 17 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राजस्थान के एक स्कूल में ऊंची जाति के शिक्षक के घड़े का पानी पीने पर एक दलित लड़के की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार ने कहा कि एक सदी पहले उनके पिता के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया गया था। उनकी जान बच गई।

कुमार के पिता जगजीवन राम भारत के उप प्रधानमंत्री रहे।

उन्होंने ट्वीट किया, 100 साल पहले मेरे पिता बाबू जगजीवन राम को सवर्ण हिंदुओं के लिए बने घड़े से स्कूल में पानी पीने की मनाही थी। यह चमत्कार था कि उनकी जान बच गई।

उन्होंने कहा, आज नौ साल के एक दलित लड़के की इसी वजह से हत्या की गई है। आजादी के 75 साल बाद भी जाति व्यवस्था हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राजस्थान के जालोर जिले में सरस्वती विद्यालय के तीसरी कक्षा के छात्र की मौत का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसे स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पीटा था। बाद में अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आयोग ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *