बुजुर्ग के एटीएम से उड़ाए 25 हजार रुपए
नई दिल्ली, 15 सितंबर (सक्षम भारत)। दक्षिणी दिल्ली के राजपुर खुर्द एक्स्टेंशन इलाके में रहने वाले एक सीनियर सिटीजन के एटीएम से शनिवार रात फर्जी तरीके से 25 हजार रुपए उड़ा लिए गए। बुजुर्ग को इस बात का पता तब चला जब उनके मोबाइल पर पैसे निकाले जाने का मैसेज आया। रकम पांच मिनट के अंतराल में तीन बार (10, 10, 5) में निकाली गई। इस संबंध में मैदान गढ़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
डीटीसी से रिटायर रामनिवास शर्मा ने बताया कि सिंडिकेट बैंक की कालकाजी ब्रांच में उनका खाता है। शनिवार रात आठ बजे के करीब उनके फोन पर तीन संदेश आए जिनमें उनके खाते से 25 हजार रुपए निकलने की जानकारी थी। संदेश में लिखा था कि रोहिणी के जैन मंदिर इलाके से उनके खाते से पैसे निकाले गए हैं। उन्होंने एटीएम को तुरंत बंद कराकर इसकी जानकारी मैदान गढ़ी थाने में दी। साथ ही, सिंडिकेट बैंक के कॉल सेंटर में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई।
बुजुर्ग ने बताया कि वह शनिवार सुबह ही सतबड़ी इलाके के कॉर्पोरेशन बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गए थे। वहां पहले से ही तीन-चार युवक मौजूद थे। उन्होंने कहा कि एटीएम में बैलेंस नहीं है, आप चेक कर लीजिए। इसके बाद बुजुर्ग ने एटीएम मशीन में कार्ड डाला तो पैसे नहीं निकले, लेकिन ट्रांजेक्शन की पर्ची बाहर आ गई। इसके बाद वह घर लौट आए। उनका कहना है कि शायद इन युवकों ने ही उनका एटीएम क्लोन बनाकर उनके खाते से रकम निकाली है। पुलिस को सतबड़ी कॉर्पोरेशन बैंक और रोहिणी के उस एटीएम के सीसीटीवी की जांच करनी चाहिए जहां से पैसे निकाले।