संसद मानसून सत्र : राज्यसभा के सभापति ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई
नई दिल्ली, 13 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। संसद के मानसून सत्र से पहले राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं की बैठक रविवार को बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद सत्र के दौरान सुचारू ढंग से कामकाज के संचालन के लिए सहयोग के उद्देश्य से रविवार को सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें 18 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र के कामकाज के एजेंडे पर भी चर्चा होगी। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा के सभापति ने 17 जुलाई को शाम छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को आरंभ होकर 12 अगस्त तक चलेगा। इसमें कुल 26 दिनों की अवधि में 18 बैठकें होंगी। उपराष्ट्रपति के रूप में वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। संसद का यह सत्र खास रहने वाला है, क्योंकि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है। दूसरी ओर, उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा। उपराष्ट्रपति पद के लिए यदि निर्विरोध निर्वाचन नहीं हुआ तो उसी दिन मतों की गणना भी होगी। सूत्रों के मुताबिक संसद के इस सत्र के दौरान सरकार करीब एक दर्जन नये विधेयक पेश कर सकती है, जबकि विपक्ष अग्निपथ योजना, बेरोजगारी व महंगाई, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।