कोविंद से भेंट की मोदी ने
नई दिल्ली, 13 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। प्रधानमंत्री दिन में राष्ट्रपति भवन पहुंचे और श्री कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में श्री कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को संपन्न हो रहा है और इससे पहले प्रधानमंत्री की उनके साथ मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। इस मुलाकात के बारे में अभी आधिकारिक रूप से कोई ब्योरा नहीं दिया गया है।