देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

भारत फ्रांस वायुसेना का सैन्य अभ्यास डेजर्ट नाइट शुरु

जोधपुर, 20 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राजस्थान के जोधपुर में भारतीय और फ्रांस वायुसेना का अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास डेजर्ट नाइट-21 शुरु हो गया। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार सुबह डेजर्ट नाइट -21 में शामिल होने चार के लिये फ्रांसीसी राफेल लड़ाकू विमान फ्युअल टैंकर ए-320 की मदद से फ्रांस से उड़ान भरकर सीधे जोधपुर पहुंचे। उनके साथ दो एटलट ए 400 एम परिवहन विमान और ए330 बहुउद्देश्यीय टैंकर परिवहन विमान आये हैं, जबकि भारत की ओर से फ्रांस से ही प्राप्त राफेल के साथ ही मिराज 2000, एसयू-30 एम के आई, आईएल 78 ईधन विमान के अलावा अवाक्स और अन्य आधुनिक वैमानिकी युद्धक प्रणाली शामिल की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि एक्सरसाइज डेजर्ट नाइट -21 20 से 24 जनवरी तक जोधपुर वायुसेना स्टेशन में आयोजित की जा रही है। यह अभ्यास दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच जुड़ाव की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत-फ्रांसीसी रक्षा सहयोग के तहत अब तक भारतीय वायुसेना, फ्रांसीसी वायुसेना के बीच कई सैन्य अभ्यास हो चुके हैं। इससे पहले भारत ने 2018 में आगरा और ग्वालियर में वायुसेना स्टेशनों पर फ्रांसीसी वायुसेना की मेजबानी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *