धीमी ओवर गति के कारण बांग्लादेश पर लगा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
सेंट जॉन्स, 07 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले गए दूसरे टी 20 मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण बांग्लादेश पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने तय समय में बांग्लादेश को लक्ष्य से एक ओवर कम पाए जाने के बाद यह जुर्माना लगाया है।
आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-गति के जुर्माने से संबंधित) के अनुसार प्रत्येक ओवर की देरी के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’ बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने अपना अपराध मान लिया है और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर लेस्ली रीफर जूनियर और निगेल डुगुइड, तीसरे अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और चौथे अंपायर पैट्रिक गस्टर्ड ने आरोप लगाए।