नई दिल्ली न्यूज़

गोली मारकर हत्या के मामले का आरोपी थान सिंह गिरफ्तार

नई दिल्ली, 09 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। द्वारका डिस्ट्रिक्ट के छावला थाना इलाके में 12 दिन पहले हुई गोली मारकर सनसनीखेज हत्या के मामले को सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी थान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि हत्या की यह वारदात 26 जुलाई को पैसे के लेन-देन को लेकर हुई थी. दिनेश नाम के शख्स को उसके घर में गोली मार दी गई थी. उस मामले में हत्या का मामला दर्ज करके पुलिस टीम जांच कर रही थी.

आखिरकार एसएचओ छावला एशवीर सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल सुभाष, दिनेश, कॉन्स्टेबल मुकुल और प्रवीण की टीम ने आरोपी थान सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि ये दिनेश उर्फ पिंकी से मोटा रकम लेता था और फिर उस रकम को छोटे-छोटे हिस्सों में आगे फाइनेंस कर देता था. उसी लेन-देन को लेकर दिनेश और थान सिंह के बीच नोक झोंक शुरू हो गई.

वारदात वाले दिन दिनेश ने थान सिंह को पैसा वापस देने के लिए बोला था और कहा था कि अगर नहीं देगा तो वो उसके घर पर आकर धरना दे देगा फिर थान सिंह चला गया. दिनेश ने उसे पैसा वापस देने के लिए 4ः00 बजे शाम तक का समय दिया था.

26 अगस्त की शाम 4ः00 बजे के आसपास पिस्टल लेकर थान सिंह, दिनेश के घर पहुंचा और फिर इनके बीच में बातचीत हुई. जब दिनेश की पत्नी अंदर वाले कमरे में गई तो, थान सिंह ने दिनेश को गोली मार दी और वहां से फरार हो गया. दिनेश को नजदीकी हॉस्पिटल राव तुलाराम में ले जाया गया, हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज किया और आखिरकार 12 दिन की मेहनत के बाद थान सिंह को छावला पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *