मनीष सिसोदिया ने किया एक और हाईटेक स्कूल का उद्घाटन
नई दिल्ली, 09 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जैसे-जैसे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे दिल्ली सरकार के विकास कार्यों में तेजी देखी जा रही है. जहां दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की कोशिशों ने कई सरकारी स्कूलों की काया पलट दी है. साथ ही कई जगहों पर नए-नए विद्यालय बनवाकर वहां के बच्चों के लिए शिक्षा पाना आसान कर दिया है.
आज इसी कड़ी में दिल्ली सरकार द्वारा द्वारका सेक्टर-3 के फेज 2 में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक नये विद्यालय का उद्घाटन किया. यह बाल विद्यालय देखने में किसी प्राइवेट स्कूल के कम नहीं लग रहा है. इस नए स्कूल में बच्चों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जिससे की बच्चे अच्छी और बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा की कोई भी देश आपको स्कूलों से अच्छा बनाता है. देश मे अच्छे स्कूलों में अच्छे अच्छे टीचर्स है और इन्हीं स्कूलों से बच्चे पढ़कर निकलेंगे, जो बाद में देश की अर्धव्यवस्था को मजबूत करेंगे. जिसे दुनिया की कोई ताकत भी कम नही कर पाएगी.