देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

कपिल सिब्बल के गांधी परिवार पर टिप्पणी के बाद बढ़ी तल्खी, अधीर रंजन चौधरी बोले- वह कांग्रेस के समर्थन के बिना कुछ कर सकते

नई दिल्ली, 16 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस का अंतर्कलह भी सामने आ गया है. मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि गांधी परिवार को नेतृत्व छोड़कर किसी दूसरे नेता को मौका देना चाहिए. कपिल सिब्बल की इस टिप्पणी के बाद गांधी परिवार के नेतृत्व में विश्वास रखने वाले नेताओं ने उन पर तीखा प्रहार किया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि “कपिल सिब्बल को उदाहरण पेश करना चाहिए कि वह कांग्रेस के समर्थन के बिना कुछ कर सकते हैं क्या, अपनी विचारधारा के लिए अपने दम पर लड़ सकते हैं. सिर्फ एसी रूम में बैठकर इंटरव्यू देने का क्या फायदा है.

कपिल सिब्बल ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह ‘घर की कांग्रेस’ नहीं, बल्कि ‘सबकी कांग्रेस’ चाहते हैं. कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के सदस्य सिब्बल ने यह टिप्पणी कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दो दिनों बाद की. सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा था कि वह संगठनात्मक चुनाव पूरा होने तक पद पर बने रहें और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएं. सिब्बल ने साक्षात्कार में यह भी कहा कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद पर न होते हुए भी अध्यक्ष हैं, जो सभी निर्णय लेते हैं. उन्होंने सीडब्बल्यूसी का उल्लेख करते हुए कहा कि गांधी परिवार को स्वेच्छा से दूर जाना चाहिए, क्योंकि उनके द्वारा नामित इकाई उन्हें कभी नहीं बताएगी कि उन्हें पार्टी की कमान नहीं संभालनी चाहिए. सिब्बल ने कहा, ‘‘मैं ‘सबकी कांग्रेस’ के लिए अंतिम सांस तक लड़ूंगा.’’

कपिल सिब्बल का बयान आते ही कांग्रेस के कई नेताओं ने उनपर हमला बोला है. मणिकम टैगोर ने ट्वीट किया, ‘‘आरएसएस और भाजपा क्यों चाहते हैं कि नेहरू-गांधी नेतृत्व से अलग हो? क्योंकि गांधी परिवार के नेतृत्व के बिना कांग्रेस, जनता पार्टी बन जाएगी. इस तरह से कांग्रेस को खत्म करना आसान होगा और फिर से आइडिया ऑफ इंडिया (भारत के विचार) को खत्म करना आसान होगा. कपिल सिब्बल यह जानते हैं, लेकिन वह आरएसएस और भाजपा की भाषा क्यों बोल रहे हैं?’’ वहीं पार्टी में विरोध का स्वर बढ़ता देख पार्टी के ‘जी 23’ समूह के नेता आज पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के आवास पर बैठक कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि ‘जी23’ समूह के नेताओं ने कई ऐसे कांग्रेस को नेताओं को भी आमंत्रित किया है, जो इस समूह का हिस्सा नहीं है, लेकिन वे महसूस करते हैं कि पार्टी में बदलाव जरूरी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *