हरियाणा न्यूज़

एक किलो 24 ग्राम चरस, 315 बोर अवैध पिस्तौल तथा 2 जिंदा कारतूस सहित दो काबू

कैथल, 27 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। आगामी विधानसभा चुनावों को भयमुक्त वातावरण में निर्भिक व सुचारु रुप से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा राज्य पुलिस प्रमुख मनोज यादव के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा 26 अगस्त से 10 अक्तूबर तक अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। सीआईए-1 पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से 80 हजार रुपए से ज्यादा मूल्य की एक किलो 24 ग्राम चरस, 315 बोर का अवैध पिस्तौल तथा 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। अभियान के तहत सीआईए-1 पुलिस के एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी सबइंस्पैक्टर बलजीत सिंह, एसआई जोगिंद्र सिंह, एएसआई बलराज सिंह, एएसआई शुभकर्ण, एएसआई कृष्ण कुमार, हेडकांस्टेबल राजेश कुमार व एचसी राज सिंह की टीम ने शाम के समय गांव ढ़ुढंवा क्षेत्र के खतों में मुर्गीफार्म पर छापामारी कर खेत कोठा के अंदर से एक नशा तस्कर को काबु कर लिया। पुलिस को एक गुप्त सुचना मिली थी, कि ढ़ुढंवा निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र खजान सिंह अपने खेत में मुर्गीफार्म के नजदीक बने कोठा में काफी समय से चरस बेचने का धंधा करता है, जिसके पास खेत में नशीला पदार्थ खरीदने वालों की लाईन लगी रहती है। चारपाई पर तकिए के नीचे से पोलिथिन उठाकर फरार होने के प्रयास को विफल करते हुए पुलिस द्वारा काबू किए गए संदिग्ध की पहचान राजेंद्र सिंह ढ़ुढंवा के रुप में हुई। मौका पर उपाधीक्षक कैथल विनोद शंकर को बुलाकर जब नियमानुसार कार्रवाई तहत संदिग्ध की तलाशी ली गई, तो पोलिथिन से एक किलो 24 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसका मूल्य 80 हजार रुपए से ज्यादा आंका गया है। थाना कलायत में मामला दर्ज कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20/61/85 तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अन्य मामले में सीआईए-1 पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक राजेंद्र सिंह, एचसी मनोज कुमार व सिपाही सुमित कुमार की टीम सांयकालीन गश्त करते हुए जखौली बस अड्डा पर पहुंची। वहां पर पहले से मौजूद एचसी रघुबीर सिंह ने उनको सुचना दी कि रवि कुमार पुत्र हुक्मा राजौंद रोड जखौली के राजबाहा पुल के पास राजौंद जाने के लिए किसी वाहन के इंतजार में बैठा है, जिसके पास अवैध देशी कट्टा है। पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर छापामारी करते हुए पुलिया पर बैठे रविकुमार निवासी कैथल रोड राजौंद को काबू कर लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी द्वारा पहने लोयर की जेब से 315 बोर का अवैध लोडिड पिस्तौल तथा दूसरी जेब से जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थाना तितरम में मामला दर्ज कर आरोपी को एएसआई राजेंद्र सिंह ने शस्त्र अधिनियम की धारा 25/54/59 तहत गिरफ्तार कर लिया, तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *