सोलर लाइट चोरी के मामले में तीन आरोपी काबू
रेवाड़ी, 25 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जिला के गांव आनंदपुर में ग्राम पंचायत द्वारा लगाई गई सोलर लाइट व बैटरी चोरी कर ले जाने के मामले में बावल थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नारनौल के गांव नांगल काठा निवासी सुनील, अलवर के गांव नानकवास निवासी मनोज व आनंदपुर निवासी अजय के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में सरपंच पति दिनेश कुमार ने कहा था कि करीब दो वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा गांव की फिरनी पर सोलर लाइट लगवाई गई थी। रात को चोर गांव निवासी चिरंजी की दुकान के सामने लगी सोलर प्लेट, बैटरी व लोहे की पाइप चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पता लगाया कि तीन युवकों ने मिल कर सोलर प्लेट चोरी की है। बाद में उन्होंने उक्त तीनों युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। शनिवार की शाम पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार आरोपियो को अदालत में पेश किया जायेगा।