रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत
जींद, 25 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। हांसी ब्रांच रेलवे नहर पुल के निकट रविवार को रेलवे लाइन पार करते समय रेलगाड़ी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक नगर परिषद में सफाई कर्मी था। रामराये गेट निवासी संदीप (30) रविवार सुबह हांसी ब्रांच नहर रेलवे पुल के निकट घुमने गया था। रेलवे लाइन पार करने के दौरान वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले कागजातों के आधार पर संभव हो पाई। मृतक के छोटे भाई कालू ने बताया कि उसका भाई संदीप नगर परिषद में डीसी रेट पर सफाई कर्मी लगा हुआ था। घर से सुबह घुमने के लिए निकला था कि उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। संदीप की शादी लगभग छह महीने पहले हुई थी। रेलवे पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया। रेलवे थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।