मनोरंजन

दिलीप कुमार के निधन से दुखी सलमान खान ने किया पोस्ट

मुंबई, 07 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दिलीप कुमार साहब नहीं रहे। 98 साल की उम्र में 7 जुलाई की सुबह उनका निधन हो गया। दिलीप कुमार जब भी अस्पताल में भर्ती होते तो फैन्स उनके जल्द ठीक होकर वापस लौटने की कामना करते। लेकिन इस बार कोई दुआ काम नहीं आई और हिंदी सिनेमा का यह चमकता सितारा हमेशा के लिए इस दुनिया से रुखसत हो गया। दिलीप कुमार के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। जहां कई दिग्गज नेताओं समेत ऐक्टर धर्मेंद्र, शाहरुख खान, दिलीप कुमार को आखिरी विदाई देने पहुंचे तो सलमान खान ने भी इस लेजेंडरी स्टार के निधन पर शोक मनाया।

सलमान खान ने दिलीप कुमार को याद करते हुए उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और लिखा, ‘भारतीय सिनेमा को दिलीप कुमार के रूप में बेस्ट ऐक्टर मिला और ऐसा ऐक्टर शायद ही कभी मिलेगा। रेस्ट इन पीस दिलीप साहब।’

सलमान खान के अलावा कई सिलेब्रिटीज ने दिलीप कुमार के निधन पर दुख जाहिर किया और श्रद्धांजलि। सिंगर लता मंगेशकर से लेकर इम्तियाज अली, अनुपम खेर, जूनियन एनटीआर, प्रकाश राज, स्मृति ईरानी समेत तमाम फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की हस्तियों ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी।

दिलीप कुमार पिछले कुछ दिनों से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे और वह सांस संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। उनके डॉक्टर जलील पारकर ने बताया,’हमने उनका इलाज सही तरीके से किया है। उम्र का तकाजा था। इसलिए आज सुबह 7ः30 बजे उनका देहांत हो गया। कोशिश तो बहुत की। हम चाहते थे कि उनके 100 साल पूरे हों। मुझे नहीं लगता कि उनके जैसा शख्स बॉलिवुड में कभी पैदा होगा। उन्होंने सिर्फ बॉलिवुड ही नहीं अपने देश का नाम भी रौशन किया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *