तमिलनाडु: मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को योजनाओं की निगरानी कर मासिक रिपोर्ट देने को कहा
चेन्नई, 08 अगस्त (सक्षम भारत)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को राज्य के सभी जिला कलेक्टरों से कहा कि वे हर महीने सरकारी योजनाओं और कल्याणकारी कदमों के प्रभावी कार्यान्वयन का जमीनी स्तर पर अध्ययन कर उन्हें रिपोर्ट भेजें। पलानीस्वामी ने यहां सचिवालय में कलेक्टरों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं लोगों तक ठीक से तभी पहुंच पाएंगी जब वे सरकार की आंख के तौर पर कार्य करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन इकाईयों को क्षेत्रीय स्तर पर सरकार का चेहरा करार दिया। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से काम करने की अपील की ताकि लोगों को महसूस हो कि अम्मा की सरकार लोगों की ऐसी सरकार है जो गरीबों और आम लोगों के हितों की रक्षा करती है।