महिला ने तीन तलाक के आरोप में मामला दर्ज करवाया
अजमेर, 08 अगस्त (सक्षम भारत)। यहां की एक महिला ने अपने पति पर उसे प्रताड़ित करने तथा तीन बार तलाक कह कर विवाह विच्छेद करने का आरोप लगाया है।पीड़िता ने इस बारे में मंगलवार रात दरगाह पुलिस थाने में शिकायत की।दरगाह पुलिस थाने के एसएचओ हेमराज ने बृहस्पतिवार को बताया कि शुरू में इस बारे में महिला के पति सलीमुद्दीन (60) के खिलाफ आईपीएस की धारा 498 ए के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि संसद में हाल ही में पारित तीन तलाक संबंधी कानून के प्रावधानों का इस्तेमाल इस मामले में किए जाने को लेकर विधिक राय ली जा रही है। आरोपी अजमेर दरगाह में खादिम है।