विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
जयपुर, 08 अगस्त (सक्षम भारत)। राजस्थान के दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र की जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने बुधवार रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जेलर रोहित कुमार ने गुरूवार को बताया कि भरतपुर निवासी इरफान उर्फ कल्लू खां (32) सात जून 2019 से जेल में न्यायिक हिरासत के तहत बंद था। उसने बुधवार रात शौचालय में फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 342 और 376 डी ए और पॉक्सो के तहत मृतक विचाराधीन कैदी का गुरूवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 176 के तहत कार्रवाई की गई।