व्यापार

पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर

नयी दिल्ली, 07 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आज ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गये।
पेट्रोल की कीमतों में शुक्रवार को 28 पैसे तक और डीजल में 33 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई। यह लगातार चैथा दिन है जब दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम बढ़ाये गये हैं। आज इनकी कीमत अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। चार दिन में दिल्ली में पेट्रोल 87 पैसे और डीजल एक रुपया महंगा हो चुका है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 91.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल की कीमत 31 पैसे बढ़कर 81.73 रुपये प्रति लीटर हो गई।
पिछला रिकॉर्ड स्तर 27 फरवरी से 23 मार्च 2021 तक रहा था। इसके बाद चार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान चार दिन पेट्रोल-डीजल के दाम घटाये गये थे जबकि शेष दिन कीमतें स्थिर रखी गई थीं।
चुनाव परिणाम के बाद 04 मई से लगातार दोनों ईंधनों के दाम बढ़ाये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *