मनोरंजन

सुनील शेट्टी का नेताओं पर फूटा गुस्सा, बोले- इनके कारण ऑक्सजिन-बेड के लिए भटक रहे लोग

मुंबई, 07 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में एक तरह से तबाही मचा दी है। रोजाना लाखों लोग कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं जबकि हजारों लोगों की मौत हो रही हैं। आम लोग अपने प्रियजनों के इलाज, हॉस्पिटल, दवओं, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के लिए भटक रहे हैं। इस मुद्दे पर अब बॉलिवुड ऐक्टर सुनील शेट्टी का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने इस सब के लिए पॉलिटिशंस को जिम्मेदार ठहराया है।

सुनील शेट्टी ने कहा, ‘जो भी राजनेता गद्दी संभालता है वह केवल यह सोचता है कि अगले 5 सालों तक कैसे पैसा कमाना है। वह यह नहीं सोचते हैं कि सिस्टम के लिए क्या करना है।’ हालांकि सुनील शेट्टी ने यह भी कहा कि यह समय एक-दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं है।

सुनील शेट्टी ने पॉलिटिशंस पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘इन लोगों को हम लोगों ने ही चुना है और इनके ही कारण हमें बेड्स, ऑक्सीजन और इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। इन लोगों ने हमें हर चीज से मोहताज कर दिया है।’

सुनील शेट्टी का कहना है कि समय बदलेगा और गद्दी पर बैठे लोग भी बदलेंगे। उन्होंने कहा, ‘आइए, हम हर इलाके में अच्छे लोगों का चुनाव करें। मेहनत करने वाले लोगों को वोट करें जो परिवर्तन लाएं। ऐसे लोग किसी भी पॉलिटिकल पार्टी में हो सकते हैं।’

सुनील शेट्टी ने कहा, ‘हम सभी कठिन समय से गुजर रहे हैं और एक-दूसरे का साथ देना जरूरी है। मैंने जब भी मदद मांगी तो मुझे किसी ने मना नहीं किया है और ऐसा इसलिए है कि लोग वास्तव में एक-दूसरे की मदद करना चाहते हैं।’

सुनील शेट्टी ने पिछले महीने अप्रैल में ही एक पहल की शुरुआत की है जिसमें वह सोशल मीडिया के जरिए फ्री ऑक्सिजन कॉन्सेन्ट्रेटर्स उपलब्ध करा रहे हैं। उनका कहना है कि मुंबई और बेंगलुरु के अलावा अन्य शहरों से भी उनके पास डिमांड आ रही है और वह जल्द ही यह फ्री सुविधा हैदराबाद में भी उपलब्ध कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *