नई दिल्ली न्यूज़

अब्दुल नसीर गिरोह का शार्प शूटर दिलशाद गिरफ्तार

नई दिल्ली, 04 अगस्त (सक्षम भारत)। दक्षिणी पूर्वी जिले के शाहीन बाग थाना पुलिस ने शनिवार देररात अब्दुल नसीर गिरोह के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। शूटर की पहचान अबु फजल एन्क्लेव निवासी इब्ले हसन उर्फ दिलशाद (38) के रूप में हुई है। दिलशाद ने दिल्ली पुलिस के एक (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) पीएसओ की मौजूदगी में वर्ष 2015 में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। दिलशाद पर इसके अलावा तीन अन्य लोगों के हत्या के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दिलशात की निशानदेही पर कारतूस से भरा एक पिस्तौल जब्त किया है। दिलशाद मृलतः उत्तर प्रदेश के हापुड़ का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

दक्षिणी पूर्वी जिले एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिलशाद फजल एन्क्लेव में आने वाला है। इसके बाद टीम गठित की गई। इस टीम ने शनिवार रात 10 बजे दिलशाद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपित अपने पिता की मौत के बाद गलत संगत में पड़ गया और अपराधिक वारदतों को अंजाम देने लगा। डीसीपी ने बताया कि आरोपित ने बाद में अब्दुल नसीर गिरोह में शामिल हो गया और विवादित संपत्ति पर कब्जा करने लगा। पहली बार वर्ष 2008 में आरोपित ने अपने चचेरे भाई की हत्या का बदला लेने के लिए समीन नामक एक युवक की हत्या कर दी। इस मामले में उसे तीन साल की सजा हुई थी। वर्ष 2014 में दिलशाद ने ओखला में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी साल आरोपित ने जाफराबाद में अकील मामा को गोली से भून दिया। इस मामले में जाहिद प्रत्यक्षदर्शी था। आरोपित ने उस पर केस से हट जाने का दवाब बनाया। लेकिन उसने दिल्ली पुलिस का एक पीएसओ अपने साथ रख लिया पर बेखौफ दिलशाद ने वर्ष 2015 में पीएसओ के आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर जाहिद की हत्या कर दी। उसके बाद आरोपित को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। वह जनवारी 2019 में जेल से बाहर आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *