बजाज आटो की बिक्री फरवरी में 6 प्रतिशत बढ़कर 3.75 लाख इकाई रही
नयी दिल्ली, 01 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दुपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाट आटो ने सोमवार को कहा कि फरवरी माह में उसके वाहनों की कुल बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 3, 75,017 इकाई रही है। एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,54,913 वाहन बेचे थे। फरवरी में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री हालांकि, दो प्रतिशत घटकर 1,64,811 वाहन रही है, जो कि पिछले साल इसी माह में 1,68,747 इकाई रही थी। बजाज आटो ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि फरवरी में उसका निर्यात कारोबार 13 प्रतिशत बढ़कर 2,10,206 वाहनों का रहा है। इससे पिछले साल फरवरी में उसने 1,86,166 वाहनों का निर्यात किया था।
बजाज आटो के दुपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी माह में सात प्रतिशत बढ़कर 3,32,563 इकाई रही है। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 3,10,222 दुपहिया बेचे थे।
कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 42,454 इकाई रही जबकि एक साल पहले फरवरी में उसने 44,691 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी।