अश्विन मैच का हिस्सा नहीं, फिर भी पत्नी प्रीति सोशल मीडिया पर कर रही कॉमेंट्री
नई दिल्ली, 19 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भले ही ब्रिसबेन के गाबा में जारी चैथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनकी पत्नी प्रीति लगातार कॉमेंट्री कर रही हैं। हालांकि यह कॉमेंट्री टीवी या रेडियो पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर चल रही है। प्रीति अश्विन ने ट्विटर पर 15 जनवरी यानी मैच के पहले दिन से ही कॉमेंट्री शुरू की थी, अब वह 5वें दिन तक भी इसे बढ़ा रही हैं। इस बीच उन्होंने अपनी बेटी की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह ध्यान लगाकर टीवी पर मैच देखती नजर आ रही हैं। उन्होंने पेसर मोहम्मद सिराज को लेकर सोमवार को भी एक ट्वीट किया था, जब उन्होंने टेस्ट करियर में पहली बार 5 विकेट हासिल किए थे। जैसे ही 5वें दिन चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिरा, तो उन्होंने काफी दुख जताया और स्माइली भी शेयर की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी टेस्ट सीरीज का चैथा और अंतिम मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत को इस मैच में 328 रन का टारगेट मिला है। प्रीति के ट्विटर पर 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं।