भाजपा राज में समाज का हर वर्ग खुशहाल: रविभूषण गर्ग
कैथल, 25 जुलाई (सक्षम भारत)।
भाजपा राज में समाज का प्रत्येक वर्ग सुखी व खुशहाल है। यह विचार भाजपा नेता रविभूषण गर्ग ने गांव पाडला में आयोजित जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। गर्ग ने कहा कि मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों ने समाज के प्रत्येक वर्ग को बड़ी राहत पहुचाई है। प्रदेश में मनोहर सरकार वह सरकार है जिसने बिना खर्ची और बिना पर्ची के प्रदेश के युवाओं को उनकी योग्ताओ के आधार पर नौकरी देकर प्रदेश के युवा शक्ति को मजबूती प्रदान की है। गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत है और प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनावों में यह सिद्ध कर दिया कि प्रदेश की जनता मनोहर सरकार के साथ है। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा 75 सीटों के साथ सरकार बनाएगी और हरियाणा एक बार फिर प्रगति पथ पर अग्रसर होगा। इस अवसर रोहताश राणा, पंडित लज्जा राम, चंदू राम, शाम लाल शर्मा, गणेश दत्त, संजय शर्मा, अनिल कुमार, सतप्रकाश शर्मा, शमशेर शर्मा, लाभु राणा, चिम्मन लाल राणा, धर्मपाल शर्मा, श्याम राणा, मोहन लाल, रघुभीर बैनीवाल, रामकला राणा, राजेश शर्मा, विशाल शर्मा, शुभम राणा, कपिल राणा, सुरेन्द्र शर्मा, वासुदेव शर्मा, टोनी राणा, सुरेन्द्र सिंह, मुलखा राणा, मोहन लाल शर्मा, पाली राम सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।