दिल्ली के किदवई भवन में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली, 22 जुलाई (महेंद्र सिंह)। दिल्ली के जनपथ रोड के समीप किदवई भवन की चैथी मंजिल में सोमवार तड़के आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की आठ गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह 4.45 बजे सूचना मिली कि किदवई भवन की चैथी मंजिल में आग लग गई है। मौके पर पहंची दमकल की आठ गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।