खेल

भारत ने अमेरिका को 201 रनों से हराया

ब्लोमफोंटेन, 29 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अर्शीन कुलकर्णी 108 रनों की शतकीय और मुशीर खान 73 रनों की अर्धशतकीय पारी एवं नमन तिवारी के चार विकेट की बदौलत भारत ने ग्रुप ए में रविवार को अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में अमेरिका को 201 रनों से हरा दिया। 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका टीम की शुरुआत खराब रही और उसने दो रन पर अपने दो विकेट गवां दिए। पहले ही ओवर में नमन तिवारी ने भाव्य मेहता को खाता खोले बिना वापस भेज दिया। फिर राज लिम्बानी ने प्रणव चेट्टीपलायम को दो रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अमेरिका के विकेट गिरते रहे। उत्कर्ष श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 40 रन बनाएं। सिद्धार्थ 18 रन, आर नंदकर्णी 20 रन बनाकर आउट हुये। अमोध अरीपल्ली 27 रन और अतींद्र सुब्रहमण्यम तीन रन बनाकर नाबाद रहे। अमेरिका की टीम 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट पर 125 रन ही बना पाई। भारत के लिए नमन तिवारी ने 04 विकेट लिए। राज लिंबानी, सौमी पांडे, मुरुगन अभिषेक और प्रियांशु मोलिया ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। आज यहां अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के आदर्श सिंह और अर्शीन कुलकर्णी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। भारत का पहला विकेट आदर्श सिंह 37 गेंद में 25 रन रूप में गिरा। उन्हें अतींद्र ने पर्थ पटेल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मुशीर खान ने अर्शिन कुलकर्णी के बीच 150 रनों से अधिक की साझेदारी हुई। वहीं मुशीर खान ने 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। मुशीर खान के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा हैं। उन्होंने 76 गेंद में 73 रन की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। ऋषि रमेश ने उन्हें आरिन नादकर्णी के हाथों कैच आउट कराया। अर्शिन कुलकर्णी ने 110 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्हें अतींद्र ने पार्थ के हाथों 108 रन पर कैच आउट कराया। कप्तान उदय सहारन ने 35 रन, सचिन घस 20 रन बनाकर आउट हुये। प्रियांशु मोलिया 27 रन और अरावेल्ली अवनीश 12 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 326 का स्कोर खड़ा किया। अमेरिका की ओर से अतींद्र सुब्रमण्यम को दो विकेट मिले। आर्या गर्ग, आरिन नदकर्णी और ऋषि रमेश ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *