दक्षिण अफ्रीका की टी20 क्रिकेट लीग में फ्रेंचाइजी खरीदेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज
नई दिल्ली, 20 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स का स्वामित्व रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि वह क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की आगामी टी20 लीग में फ्रेंचाइजी खरीदेगा।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘केपटाउन शहर से जुड़ी यह नई फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स ब्रांड को आगे ले जाएगी और इससे वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित इंटरनेशनल लीग टी20 टीम का अधिग्रहण करने के करीब पहुंच जाएगी।’’
रिलायंस ने पहले घोषणा की थी कि वह यूएई टी20 लीग में एक टीम का स्वामित्व हासिल करेगा।
रिलायंस की निदेशक नीता अंबानी ने कहा, ‘‘हम मुंबई इंडियन्स के निर्भीक और मनोरंजक क्रिकेट ब्रांड को दक्षिण अफ्रीका में ले जाने के लिये उत्साहित हैं। दक्षिण अफ्रीका एक ऐसा देश जो क्रिकेट से उतना ही प्यार करता है जितना हम भारत में करते हैं।’’