मनोरंजन

विजय देवरकोंडा की कुशी की कमाई में जबरदस्त उछाल, तीसरे दिन का कलेक्शन रहा शानदार

मुंबई, 05 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुशी’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने पहले दिन शानदार 15.25 करोड़ की कमाई की थी. चलिए यहां जानते हैं ‘कुशी’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?’कुशी’ में विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शको को काफी पसंद आ रही है. फिल्म के गाने भी ऑडियंस को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं. ऐसे में सिनेमाघरों में भी ‘कुशी’ को जमकर ऑडियंस मिल रही है. कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. हालांकि शनिवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई और इसने 9.25 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब ‘कुशी’ की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुशी’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 11 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की तीन दिनों की कुल कमाई अब 36.15 करोड़ रुपये हो गई है. कुशी की कमर्शियल सक्सेस विजय और सामंथा के लिए बेहद जरूरी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों की पिछली रिलीज़ दर्शकों का दिल जीतने में फेल हो गई थीं. जहां विजय की पिछले साल पैन इंडिया फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीं. वहीं सामंथा की पीरियड ड्रामा शाकुंतलम भी इस साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. अब कुशी की सफलता इन दिनों एक्ट्रेस के करियर के लिए बेहद जरूरी है. वहीं अब वीकडेज का कलेक्श कुशी की बॉक्स ऑफिस सक्सेस को डिसाइड करेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म इस हफ्ते 60-70 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. बता दें कि ‘कुशी’ में विजय-सामंथा के अलावा सचिन खेडेकर, सरन्या पोवन्नन, मुरली शर्मा और कई अन्य स्टार्स ने अहम रोल प्ले किया है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *