देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

अलवर में राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

-: सक्षम भारत :-

अलवर में इन दिनों मौसमी बीमारियों के चलते राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब बारह सौ अधिक मरीज डॉक्टरों को दिखाने के लिए पहुंच रहे है जिसमे बुखार जुकाम खासी और डेंगू के मरीज अस्पताल में पहुंच रहे है और सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक अस्पताल में मरीजों की कतार नही टूटती है पर्ची काउंटर पर भी मरीजों की भीड़ ज्यादा है डेंगू से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन ने भी तैयारी की हुई है डॉक्टर बीएस खत्री ने बताया कि इन दिनों मौसमी बीमारियों को लेकर अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है जिसमें बुखार जुखाम खांसी सहित डेंगू के मरीज है अस्पताल की ओपीडी में दिखाने के लिए आने वाले मरीजों को लगातार डॉक्टर द्वारा उपचार दिया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने घरों के आसपास साफ सफाई रख गंदा पानी घरों के पास जमा नहीं होने दे क्योंकि गंदे पानी में ही डेंगू का मच्छर पनपता है इसलिए इससे बचे इसके अलावा लोग खानपान का भी ध्यान रखें ठंडा तरल पदार्थ काम में नहीं ले उन्होंने बताया कि अस्पताल में पहले मरीजों की ओपीडी कम थी लेकिन बारिश के बाद मौसमी जनित बीमारी पनप रही है इसलिए ओपीडी में मरीज ज्यादा आ रहे है और लोग घर-घर में बीमार हैं ऐसे में उन्होंने कहा कि तत्काल तबीयत खराब होने पर अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टर का उपचार ले जिससे की बीमारियों से बचा जा सके
रिपोर्ट:- अजय शर्मा, अलवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *