डॉ हर्षवर्धन ने जीटीबी अस्पताल में ड्राई रन का जायजा लिया
नई दिल्ली, 02 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज यहां जीटीबी अस्पताल में जारी कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लिया। डॉ हर्षवर्धन ने आज कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण शुरू किये जाने की तारीख की घोषणा से पहले तैयारियों को परखने के लिए इस ड्राई रन का आयोजन किया गया है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि गत दिनों चार राज्यों में ड्राई रन का आयोजन किया गया था। ड्राई रन के पहले चरण से जो फीडबैक मिला, उसके आधार पर पूर्व के निर्देशों में संशोधन करके और बेहतर बनाया गया। इस मॉक ड्रिल में वास्तविक वैक्सीन देने के सिवा टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी कार्य किये जा रहे हैं। जीटीबी अस्पताल के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दरियागंज के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी गये और वहां जारी ड्राई रन की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि देश के 116 जिलों में 259 जगहों पर आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन का आयोजन हो रहा है।