शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपट कर जगदलपुर और बीजापुर में रखा गया
-श्रद्धांजलि देने दिल्ली से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे
नई दिल्ली/रायपुर, 05 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर जगदलपुर और बीजापुर में रखा गया है। उन्हें श्रद्धांजलि देने दिल्ली से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी साथ हैं। तिरंगे में लिपटकर लौटे अपने साथियों को देखकर उन जवानों की आंखें भी नम हो गईं जिनकी बहादुरी के चलते पूरा देश चैन की नींद सो पाता है। एक के बाद एक रखे ताबूत उस नृशंस हमले की गवाही दे रहे थे जो नक्सलियों ने शनिवार को किया।
शहीदों में सबसे ज्यादा जवान सीआरपीएफ के हैं। सोमवार को जब उनका पार्थिव शरीर जगदलपुर और बीजापुर पहुंचा तो साथियों की आंखें भर आईं। कंधे पर ताबूत लादे सीआरपीएफ के जवान किसी तरह आंसुओं को बहने से रोके हुए थे। मगर परिजन खुद को कैसे संभालते। अपने बहादुर सपूत को यूं तिरंगे में लिपटा देखकर कई मांओं की चीख निकल गई। ताबूत पर सिर पटक-पटक रोते परिजनों को चुप कराने की हिम्मत किसी में न हुई।
शाह ने जगदलपुर में भूपेश बघेल के साथ-साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यहां पर हमले में शहीद हुए 14 जवानों के शव कतारबद्ध रखे गए हैं। इसके बाद, शाह की यहीं पर शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात भी होनी है। संभावना है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज करने पर चर्चा हो सकती है। इसके बाद शाह अस्पताल में भर्ती घायल जवानों से भी मिलेंगे और फिर सीआरपीएफ कैंप जाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में शाह पहली बार बस्तर क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे हैं। वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ के अधिकारियों संग बैठक करेंगे। इसके बाद शाह हेलिकॉप्टर से नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा में स्थित सीआरपीएफ के शिविर के लिए रवाना होंगे। शाह यहां सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों के साथ बातचीत करेंगे तथा भोजन करेंगे। उन्होंने बताया कि शाह बस्तर क्षेत्र का दौरा करने के बाद राजधानी रायपुर पहुंचेंगे तथा यहां घायल जवानों से मिलेंगे। बाद में वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।