व्यापार

ग्लोबल मार्केट में गिरावट, एशिया में मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली, 09 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत नजर आ रहे हैं। पिछले सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करके लाल निशान में ही बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जिला कारोबार होता नजर आ रहा है।

रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा अमेरिका के कुछ बैंकों की रेटिंग घटाने का असर पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के कारोबार पर साफ-साफ नजर आया। डाउ जॉन्स 158.64 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,314.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,499.38 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 110.07 अंक यानी 0.79 प्रतिशत गिर कर 13,884.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अमेरिका के 10 छोटे और मंझोले बैंकों की रेटिंग घटा दी है। मूडीज की ओर से रेटिंग घटाने के बारे में कहा गया है कि संभावित कैपिटल रिस्क और फंडिंग के खर्च को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि मूडीज अमेरिका के कुछ बड़े बैंकों की रेटिंग को भी डाउनग्रेड कर सकता है। मूडीज द्वारा बैंकों की रेटिंग घटाने की वजह से ही पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक दबाव में कारोबार करते नजर आए।

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करता रहा। यूरोपीय बाजार के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.36 प्रतिशत टूट कर 7,527.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.69 प्रतिशत कमजोर होकर 7,269.47 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 175.83 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 15,774.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में भी आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 बाजारों के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। कोस्पी इंडेक्स 1.26 प्रतिशत तेज होकर 2,606.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.38 प्रतिशत मजबूत होकर 6,894.60 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,524.82 अंक के स्तर पर और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.12 प्रतिशत मजबूत होकर 3,313.79 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी और गिफ्ट निफ्टी 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,543.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 191.76 अंक यानी 0.59 प्रतिशत कमजोर होकर 32,185.53 अंक के स्तर तक गिर चुका है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 0.07 प्रतिशत टूट कर 19,170.88 अंक के स्तर पर, ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.15 प्रतिशत लुढ़क कर 16,851.95 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.36 प्रतिशत कमजोर होकर 3,249.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *