खेल

आईसीसी टीम रैंकिंग में पहले स्थान के करीब पहुंची न्यूजीलैंड

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान के और करीब पहुंच गई है। बुधवार को उसने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन 101 रन से हराकर टेस्ट रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत की। हालांकि पहले खबर चली कि न्यूजीलैंड नंबर वन पर पहुंच गई है लेकिन आईसीसी ने साफ किया वह अभी नंबर के और करीब पहुंच गई है लेकिन सीरीज समाप्त होने के बाद ही वह इसकी पुष्टि करेगा। पाकिस्तान के सामने दूसरी पारी में 373 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 271 रन पर आउट हो गई।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। माउंट माउनगुई टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने शानदार 129 रन की पारी खेली। इसके अलावा रॉस टेलर ने 70, हेनरी निकोलस ने 56 और वॉटलिंग ने 73 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 239 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 180 पर घोषित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *