एशियन कप क्वालीफायर्स: भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ
दोहा, 16 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। एशियन कप 2023 और 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स के ग्रुप-ई मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। इस ड्रॉ के साथ ही भारत क्वालीफायर्स के तीसरे और अंतिम दौर में पहुंच गया है। इस मैच में भारत ने एक भी गोल नहीं किया लेकिन इसके बावजूद वह अगले दौर में जाने में सफल रहा। भारत के खाते में जो गोल जुड़ा वह दरअसल अफगानिस्तान के गोलकीपर ओवैस अजीजी ने किया। इस आत्मघाती गोल की मदद से भारत ने बढ़त हासिल कर ली और उसे कायम रखने की कोशिश जारी रखी लेकिन अफगानिस्तान की तरफ से हुसैन जमानी ने 82वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें बढ़त हासिल नहीं कर सकीं और यह मुकाबला 1-1- की बराबरी पर समाप्त हुआ। भारत को इससे पहले इस प्रतियोगिता में कतर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जबकि पिछले मुकाबले में उसने बांग्लादेश को 2-0 से पराजित किया था। भारत ने प्रतियोगिता में छह गोल किए और सात गोल खाए।