व्यापार

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 82.47 पर आया

मुंबई, 06 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। घरेलू शेयर बाजार में तेजी से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 82.47 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती की वजह से रूपये की बढ़त सीमित रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.52 पर खुला, फिर कुछ और बढ़त के साथ 82.47 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया बृहस्पतिवार को 82.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत चढ़कर 105.07 पर आ गया।

वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.22 फीसदी बढ़कर 79.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *