देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

जांच समिति तीन दिन में पेश करेगी रिपोर्ट : गृह मंत्री

भोपाल, 13 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, भोपाल स्थित राज्य संचालनालय सतपुड़ा भवन में लगी आग के संदर्भ में गठित जांच समिति तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

आज गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। जांच आज से ही शुरु हो जाएगी। तीन दिन में पूरे मामले की रिपोर्ट आ जाएगी। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट है। एसी में आग लगने से ये घटना संभावित है। उन्होंने कहा कि सारे दस्तावेज ‘रीक्रिएट’ हो जाएंगे। केंद्र प्रवर्तित योजनाओं का दिल्ली तक डाटा रहता है।

साथ ही अग्निकांड को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हादसे के बाद सहायता में कहीं नहीं दिखाई दे रही। पार्टी इस हादसे में भी अवसर तलाश रही है। कांग्रेस के आरोप निंदनीय हैं।

जानकारी के लिए बता दें, सतपुड़ा भवन में कल शाम लगभग चार बजे तीसरी मंजिल में आग लग गई थी। धीरे-धीरे ये आग छठीं मंजिल तक पहुंच गई। शुरुआती आंकलन के अनुसार आग एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, लेकिन कुछ स्थानों से धुआं सुबह तक भी उठ रहा है।

सीएम चौहान ने सतपुड़ा भवन में आगजनी की घटना को लेकर सुबह समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में आज मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल बैस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मो. सुलेमान और नीरज मंडलोई सहित अन्य सबंधित अधिकारी शामिल।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *