मनोरंजन

निक्की तंबोली की मां ने कश्मीरा शाह को लताड़ा, कहा-डिंपल कपाड़िया की उम्र में शादी होती तो…

मुंबई, 23 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बिग बॉस 14’ में हुए एक टास्क के दौरान जहां अर्शी और राखी सावंत ने निक्की तंबोली के लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया था तो वहीं कश्मीरा शाह ने कथित तौर पर निक्की तो चांटा मार दिया था और काट भी लिया था। इस बात से निक्की की मां बहुत गुस्से में हैं।

उन्होंने कश्मीरा शाह पर गुस्सा निकालते हुए हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘कश्मीरा शाह, जो खुद दो बच्चों की मां हैं उन्हें अर्शी और राखी को निक्की के प्रति उस बर्ताव से रोकना चाहिए था। लेकिन वह तो खुद उस घटना को इंजॉय कर रही थीं। अगर कश्मीरा ने उसी उम्र में शादी कर ली होती, जिस उम्र में अन्य लड़कियों की शादी होती है, तो आज उनकी निक्की की उम्र की बेटी होती। अगर डिंपल कपाड़िया के जैसे कम उम्र में शादी हुई होती तो वह आज एक निक्की जैसी बड़ी लड़की की मां होतीं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि आप मां तो हैं लेकिन आप में मां वाला प्यार नहीं है जो एक मां अपने बच्चे के लिए महसूस करती है। उसकी देखभाल करती है। आपको याद होगा कि जब पहले एक बार निक्की रोई थीं तो कैसे पवित्रा ने उन्हें चुप कराया था, ख्याल रखा था, जबकि वह तो शादीशुदा भी नहीं हैं। उनमें इंसानियत है। उन्होंने एक बच्चे की तरह निक्की का ख्याल रखा। लेकिन यहां तो कश्मीरा उन्हें थप्पड़ मार रही हैं, काट रही हैं और जानबूझ कर उनके साथ लड़ाई कर रही हैं।’

निक्की की मां प्रमिला बोलीं, ‘निक्की ने कभी कश्मीरा की उम्र का मजाक भी नहीं उड़ाया और जब कश्मीरा बाहर आकर एपिसोड देखेंगी, तो उन्हें पता चलेगा कि उन्होंने क्या गलती की है। लड़ाई के बाद निक्की ने कश्मीरा के पक्ष या विपक्ष में एक भी शब्द नहीं कहा, पर कश्मीरा, राखी और अर्शी को निक्की के खिलाफ भर रही थीं।’ निक्की की मां ने अली गोनी और राहुल वैद्य के बर्ताव को लेकर भी दुख जताया और कहा दोनों राखी और अर्शी को सपॉर्ट कर रहे हैं। गालियां देने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *