व्यापार

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, बॉन्ड यील्ड में बढ़त से वॉल स्ट्रीट पर दबाव

नई दिल्ली, 02 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ग्लोबल मार्केट से आज मिलेजुले संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। यूएस बॉन्ड यील्ड में तेजी आने की वजह से वॉल स्ट्रीट के कारोबार पर दबाव बढ़ता नजर आ रहा है, जिसकी वजह से पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार मिलाजुला कारोबार करके बंद हुए।

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के कारोबार में मिलाजुला रुख दर्शाते रहे। इसी तरह एशियाई बाजार भी आज मिलाजुला कारोबार करते नजर आ रहे हैं। भारत के 2 शेयर बाजारों के अलावा एशिया के 9 अन्य शेयर बाजारों में से 4 में गिरावट का रुख बना हुआ है, जबकि 5 हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस 0.02 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 32,661.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,951.39 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसी तरह नैस्डैक 76.06 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,379.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दरअसल यूएस बॉन्ड यील्ड में फिलहाल तेजी का रुख बना हुआ है। 10 साल के यूएस बॉन्ड यील्ड 4 प्रतिशत के स्तर को पार कर गए हैं। 2001 के बाद छोटी अवधि के बांड में भी बेहतर रिटर्न मिलता दिख रहा है। अमेरिका में ब्याज दरों में इस बार ज्यादा बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं, जिसकी वजह से छोटी और लंबी अवधि के बॉन्ड यील्ड बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। लेकिन बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के कारण वॉल स्ट्रीट दबाव में आ गया है, जिसका असर अमेरिकी बाजार के तीनों इंडेक्स के कारोबार पर पिछले कारोबारी सत्र में भी साफ साफ नजर आया।

यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में मिले-जुले कारोबार के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,914.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स ने 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,234.25 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.39 प्रतिशत टूट कर 15,305.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला रुख नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 99.50 अंक यानी 0.57 प्रतिशत टूट कर 17,420 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी 0.56 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,226.88 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 83.18 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,536.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 0.07 प्रतिशत कमजोर होकर फिलहाल 27,496.92 अंक के स्तर पर बना हुआ है।

दूसरी ओर कोस्पी इंडेक्स 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,432.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,601.15 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.14 प्रतिशत मजबूत होकर 1,622.19 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,861.54 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,318.26 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *