व्यापार

शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 362 अंक टूटा

नई दिल्ली, 02 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। एक दिन की मजबूती के बाद ही घरेलू शेयर बाजार में आज एक बार फिर दबाव नजर आने लगा है। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की।

आज के कारोबार में शुरू से ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार नीचे गिरते चले गए। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ और निफ्टी 0.51 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बीपीसीएल और अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 1.51 प्रतिशत से लेकर 0.66 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस), टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और मारुति सुजुकी के शेयर 1.87 प्रतिशत से लेकर 1.45 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,919 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,051 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 868 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 23 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान में और 37 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 123.90 अंक टूट कर 59,287.18 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स तेजी से नीचे गिरने लगा।

बाजार में लगातार जारी बिकवाली के बीच खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके सेंसेक्स को सहारा देने की कोशिश भी की। लेकिन बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि ये सूचकांक लगातार नीचे गिरता रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 362.21 अंक की कमजोरी के साथ 59,048.87 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज कमजोर शुरुआत की। ये सूचकांक 29.40 अंक टूट कर 17,421.50 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से निफ्टी भी तेजी से नीचे गिरता चला गया। शुरुआती 20 मिनट के कारोबार के बाद खरीदारों ने कुछ देर के लिए लिवाली करके निफ्टी को सहारा देने की कोशिश की।

हालांकि खरीदारों की ये कोशिश काम नहीं आ सकी। थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव दोबारा बढ़ जाने की वजह से ये सूचकांक एक बार फिर नीचे लुढ़कने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 95.10 अंक टूट कर 17,355.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मामूली कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 28.91 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,382.17 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 18.50 अंक यानी 0.14 प्रतिशत टूट कर 17,427.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 448.96 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,411.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 146.95 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,450.90 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *