ईरान के कब्जे से रिहा ब्रिटिश टैंकर दुबई पहुंचा
दुबई, 29 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दो महीने से ज्यादा समय तक ईरान के कब्जे में रहा ब्रिटिश तेल टैंकर, स्टेना इम्पेरो अब दुबई पहुंच गया है। मीडिया रपटों में रविवार को यह जानकारी दी गई है।
19 जुलाई को ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्डस ने होर्मुज जलडमरुमध्य में स्टेना इम्पेरो को जब्त कर लिया था। इससे पहले ब्रिटिश बलों ने जिब्राल्टर के क्षेत्र में एक ईरानी टैंकर को जब्त कर लिया था, जिसके बाद ईरान ने ब्रिटिश टैंकर को कब्जे में ले लिया। ईरान का पोत अगस्त में छोड़ा गया।
डेली मेल के मुताबिक, स्वीडन के स्टेना बल्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक हैनेल ने शनिवार को कहा, “आखिरकार पोत दुबई पहुंच रहा है।” स्टेना बल्क ने कहा कि चालक दल के 16 सदस्यों -13 भारतीय, दो रूसी, एक फिलिपिनो- का दुबई में मेडिकल परीक्षण होगा, और उसके बाद वे अपने-अपने देश जाएंगे।