देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

कांग्रेस अधिवेशन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा शुरू

अहमदाबाद, 08 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कांग्रेस में बड़े बदलाव की उम्मीद से आयोजित कांग्रेस का दो दिन चलने वाला गुजरात अधिवेशन मंगलवार को यहां शाहीबाग, सरदार पटेल स्मारक में शुरू हो गया, जिसमें पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की विस्तारित बैठक में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हो रही है।
कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के तमाम बड़े नेता यहां सरदार पटेल स्मारक हॉल के सामने बने विशाल पंडाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनौतियों से निपटने और कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के मुद्दे पर विचार- विमर्श कर रहे हैं।
पार्टी के बेलगांव सम्मेलन के बाद उसके प्रस्तावों को इस अधिवेशन के जरिए आगे बढ़ाने की नीति पर विचार होगा। कांग्रेस 2025 को पार्टी में सुधार लाने के लिए काम कर रही है और इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस सम्मेलन के दौरान पार्टी के जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर काम किया जाएगा।
अधिवेशन से पहले पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस जिला अध्यक्षों का तीन दिन का सम्मेलन बुलाया था, जिसमें देश के विभिन्न जिलों के 800 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कांग्रेस ने इसके तहत जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के एजेंडे को प्राथमिकता दी। जिला अध्यक्षों की बैठकों के एजेंडे को इस अधिवेशन में आगे बढ़ाने की रणनीति पर विचार किए जाने की उम्मीद है।
अधिवेशन के पहले दिन दिनभर सीडब्ल्यूसी की बैठक चलेगी और बुधवार को अधिवेशन होगा जिसमें विभिन्न प्रस्ताव को पारित कर कांग्रेस की मजबूती के एजेंडा पर मुहर लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *