व्यापार

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव, दोनों सूचकांकों में तेज गिरावट

नई दिल्ली, 19 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है जिसमें फिलहाल बिकवाल हावी होते हुए नजर आ रहे हैं। आज शुरुआती कारोबार में बिकवाली और लिवाली के दबाव के बीच शेयर बाजार की गति भी काफी देर तक सपाट स्तर पर बनी रही। दोपहर 11 बजे के थोड़ी देर पहले अचानक बने बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी यानी दोनों सूचकांकों में तेज गिरावट दर्ज की गई।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में आईटी सेक्टर के शेयरों में आमतौर पर मजबूती नजर आ रही है। रियल्टी और मेटल सेक्टर पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है। अभी तक के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी और इंफोसिस के शेयरों में खरीदारी के सपोर्ट से तेजी का रुख बना हुआ है। दूसरी ओर बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में बिकवाली के दबाव से गिरावट नजर आ रही है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 53.23 अंक की मामूली मजबूती के साथ 60,351.23 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार से ही शेयर बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई। कभी लिवाली का जोर तेज होता, तो कभी बिकवाली का दबाव बन जाता जिसके कारण सेंसेक्स में भी लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही।

बाजार में शुरुआती डेढ़ घंटे के कारोबार तक लिवालों और बिकवालों की खींचतान के कारण सेंसेक्स सपाट स्तर पर ही कारोबार करता रहा। 11 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार पर बिकवाल हावी हो गए, जिससे अगले 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 309.24 अंक का गोता लगाकर 59,988.76 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी का जोर लगाया, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार होता नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 258.37 अंक की गिरावट के साथ 60,039.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 10.05 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 17,966.55 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के कारण शुरुआती कारोबार में निफ्टी की गति में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। खरीद बिक्री के दवाब के कारण ये सूचकांक भी सीमित दायरे में ही ऊपर-नीचे होते हुए आगे बढ़ता रहा।

सुबह साढ़े दस बजे के थोड़ी देर पहले तक निफ्टी सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा, लेकिन 11 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार में बिकवाल हावी हो गए और चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी। बिकवाली के दबाव में थोड़ी ही देर में निफ्टी 98.60 अंक का गोता लगाकर 17,857.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ। बाजार में लगातार जारी खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे निफ्टी 78.15 अंक टूटकर 17,878.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में भी आज घरेलू शेयर बाजार ने फ्लैट लेवल पर ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 50.09 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,348.21 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 2 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की तेजीके साथ 17,958.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 37.87 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,298 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 12.25 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,956.50 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *