मनोरंजन

राखी सावंत ने यूके स्थित घर की तस्वीर की शेयर, नोटों के साथ बंदूक भी आई नजर

नई दिल्ली, 26 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपनी शादी के बाद कई खुलासे किए है। इसी बीच राखी ने अपने यूके स्थित घर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नोटों के साथ साथ एक बंदूक भी नजर आ रही है। राखी सावंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पति रितेश के घर की वीडियो शेयर की है, इसमें राखी कह रही हैं, दोस्तों आप देख सकते हैं, ये मेरा यूके में हाउस है, है ना बढ़िया, मैं अभी रोड में वॉक करने के लिए निकली हूं, यहां बहुत चलना पड़ता है, थैक्यू रितेश इस खूबसूरत घर के लिए, मुझे पता है लोग क्या बोलेंगे मगर मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है, मैं यहां हनीमून पर छिपकर आईं हूं, यहां भी मेरे फैंस हैं। खबरों के मुताबिक इन तस्वीरों के साथ एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें टेबल के ऊपर नोटों के बंडल रखें हुए हैं, इसके अलावा इन नोटों के ऊपर एक बंदूक भी रखी हुई है। बता दें कि राखी ने 28 जुलाई को गुपचुप शादी कर ली थी। तब से उनकी शादी एक रहस्य बनी हुई है। उनका कहना है कि उन्होंने यूके के एक एनआरआई रितेश से शादी की है जो कि डोनाल्ड ट्रंप का काम मैनेज करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *