व्यापार

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, जकार्ता और निक्केई में जोरदार तेजी, हेंग सेंग में बड़ी गिरावट

नई दिल्ली, 17 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे की वजह से अमेरिकी बाजारों में कोई कारोबार नहीं हुआ। दूसरी ओर यूएस फ्यूचर में फ्लैट ट्रेडिंग होती नजर आ रही है। यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख नजर आ रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजारों में मामूली तेजी का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,860.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,043.31 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,134.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख नजर आ रहा है। एशिया के चार बाजारों में फिलहाल तेजी का रुख बना हुआ है, जबकि पांच बाजारों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 91 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,036 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 323.86 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की छलांग लगा कर 26,146.18 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 85.26 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,773.32 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 14,932.03 अंक के स्तर पर बना हुआ है।

दूसरी ओर हैंग सेंग इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट नजर आ रही है। फिलहाल ये सूचकांक 219.33 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 21,527.39 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,386.82 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.25 प्रतिशत गिरकर 3,219.68 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,280.44 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की नरमी के साथ 1,684.49 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *