खेल

श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

गुवाहाटी, 10 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शनाका ने टॉस के बाद कहा, “रात में ओस को ध्यान में रखते हुए हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। जिस तरह से हम टी20 सीरीज में खेले उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा। दिलशान मदुशंका आज डेब्यू कर रहे हैं।”

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करके खुश हैं। हम भी गेंदबाजी करना पसंद करते। यह अच्छी चुनौती है। मैदान कल ओस से भर गया था। ऐसा समय आएगा जब हमें ओस में गेंदबाजी करनी होगी, हमें इसके लिये तैयार रहना होगा क्योंकि विश्व कप नजदीक है। समय-समय पर चीजों को अलग तरीके से करना महत्वपूर्ण है। हमें सही दिशा में आगे बढ़ते रहने की जरूरत है। पिछली बार यहां एकदिवसीय मैच खेलना अच्छा रहा था, उम्मीद है कि आज हमारे पास एक और यादगार मैच होगा।”

भारतीय एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका एकादश : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनन्जय डी सिल्वा, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालगे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *