देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

सड़क बनवाने को लेकर कपकपाती ठंड में अनिश्चितकालीन धरने का दूसरा दिन

-: सक्षम भारत :-

दिल्ली में शिमला से कम तापमान दर्ज किया जा रहा है। शरीर कंपा देने वाली ठंड में लोग घरों से निकलने में घबरा रहे हैं। लेकिन कादीपुर गांव में सैकड़ों के सैकड़ों लोग खस्ता रोड बनवाने के लिए दूसरे दिन भी धरने में बढ़ते दिखाई दिए। दिल्ली सरकार सड़कों को आधुनिक बनाकर दिल्ली को पेरिस बनाने की बात करती है। लेकिन सड़कों की स्थिति देखनी हो तो बाहरी दिल्ली के नंगलीपुना से इब्राहिमपुर की सड़क, जो बीते 8 वर्षों से बेहद खराब स्थिति में है, देखना चाहिए। इस सड़क के गड्ढों पर दो से तीन फीट पानी भरा होने से लोगो की परेशानी आज धरने तक पहुंच गई है। यह सड़क, पांच गांव और, 15 कॉलोनियों को जीटी करनाल रोड हाईवे से जोडती है। इस सड़क से हजारों व्यक्ति गुजरते हैं। इसमें 4 विद्यालय, हस्पताल और स्कूल के आने जाने वाले विद्यार्थियों, मरीजों और बुजुर्गो को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि इस सड़क से बगैर पानी और भीगे निकला नहीं जा सकता। सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी हरपाल सिंह राणा ने बताया कि इसके लिए 2015 से अनेकों पत्र लिखे और प्रयास करने के बाद भी सरकार के कानो पर जूं तक नहीं रेंगी। सड़क पर अलग-अलग कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने और पानी भरने के कारण से बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं राहगीरों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। आज धरने के दूसरे दिन सुशांत विहार के पूर्व प्रधान दिनेश जुयाल ने कहा कि यह सरकार की बहुत बड़ी लापरवाही है, जिसके कारण क्षेत्रवासी, सरकार को इस ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए इतनी सर्दी में धरना दे को मजबूर हैं। अमन कॉलोनी और आसपास के गांव के सैकड़ों लोगो ने दूसरे दिन भी धरना जारी रखा क्षेत्रवासियों ने ऐलान कर रखा है, कि जब तक सड़क बनना आराम नहीं हो जाती, जब तक धरना जारी रहेगा। धरने पर दयाशकर त्रिपाठी स्वरूप विहार, नंगली पुणे से विजेंद्र राणा, रामकिशन, अमन कॉलोनी से अनिल कुमार सिन्हा सहित महिलाओं की संख्या अत्यधिक रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *