मनोरंजन

कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स

मुंबई, 13 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कन्नड़ फिल्म कांतारा दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। 16 करोड़ रुपये के बजट में तैयारी हुई इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ऋ षभ शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अलग-अलग भाषाओं में केजीएफ: चैप्टर 2 और बाहुबली 2 समेत कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स तक तोड़ दिए हैं।कांतारा कर्नाटक के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है। कांतारा ने कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 से ज्यादा कमाई की है। केजीएफ चैप्टर 2 ने दस हफ्तों में कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर 182.96 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। कांतारा की बात करें तो ऋषभ के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने मात्र आठ हफ्तों में ही 183.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। पांचवें हफ्ते में 52.65 करोड़ की कमाई कर कांतारा ने बाहुबली 2 (24.50 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। प्रभास की फिल्म ने पांचवें हफ्ते में हिंदी में 11.78 करोड़, तमित में 3.50 करोड़, तेलुगू में 6.72 करोड़ और मलयालम में 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं ऋषभ की फिल्म ने हिंदी में 19.95 करोड़, तमिल में 2.14 करोड़, तेलुगू में 10.1 करोड़, मलयालम में 5.23 करोड़ और कन्नड़ में 15.23 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कांतारा ने छठवें हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। ऋषभ की फिल्म ने छठवें हफ्ते में 30.17 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने छठवें हफ्ते के पहले दिन तीन (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) में ही 18.5 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड 2019 में आई हिंदी फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर था, जिसने छठे हफ्ते में 11.60 करोड़ रुपये कमाकर ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाया था। कांतारा ने आठवें हफ्ते में 12.70 करोड़ का कारोबार कर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। अभी तक यह रिकॉर्ड 21 साल पहले रिलीज हुई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा के नाम पर था। फिल्म ने आठवें हफ्ते में 4.10 करोड़ की कमाई की थी। यानी कांतारा ने गदर से 50 गुना ज्यादा का कलेक्शन किया है। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के अलावा अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकार थे। कांतारा आठवें हफ्ते में कर्नाटक के 300 से अधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शन किया है। बता दें कि अभी तक कोई भी फिल्म आठवें हफ्ते में कर्नाटक के इतने सारे सिनेमाघरों में रन नहीं हुई है। कांतारा सबसे ज्यादा रिटर्न पाने वाली फिल्म बन गई है। 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 404.33 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। कांतारा, दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय लोककथा बन गई है। कांतारा का कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम वर्जन 24 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है। वहीं, फिल्म का हिंदी वर्जन 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है। बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली रही है। बता दें कि ऋषभ की यह फिल्म भूत कोला परंपरा पर आधारित है, जिसमें सप्तमी गौड़ा और अच्युत कुमार भी दिखे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *