नई दिल्ली न्यूज़

दिल्ली मेट्रो के द्वारका-नजफगढ़ मार्ग की 25 सितम्बर को जांच करेंगे सीएमआरएस

नई दिल्ली, 24 सितंबर (सक्षम भारत)। दिल्ली के ग्रामीण इलाके में लंबे समय से मेट्रो का सपना देख रहे हजारों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है. अक्टूबर महीने की शुरुआत में उन्हें मेट्रो सेवा मिलने जा रही है. इसके शुरू होने से नजफगढ़ और इसके आसपास रहने वाले हजारों लोग मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. बुधवार को कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरसी) इस सेक्शन का निरीक्षण करेंगे और सीएमआरसी से अनुमति मिलते ही यहां मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी.

डीएमआरसी सूत्रों ने बताया कि द्वारका से नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर के बीच लगभग 4.2 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर मेट्रो चलने के लिए तैयार है. इस सेक्शन पर ट्रायल रन पूरे हो चुके हैं. इस दौरान डीएमआरसी को किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. इस सेक्शन से संबंधित दस्तावेज पूरे कर सीएमआरसी को जमा करवा दिए गए हैं. अब बुधवार को सीएमआरसी द्वारा इस सेक्शन का निरीक्षण होना है. सीएमआरसी निरीक्षण करने के बाद अगर इस सेक्शन को मंजूरी दे देते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र में अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही मेट्रो सेवा पहुंच जाएगी.

डीएमआरसी के मुताबिक बुधवार को होने वाले निरीक्षण में 4.2 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन की जांच होगी. सीएमआरसी इस सेक्शन के सिविल स्ट्रक्चर के साथ ही पूरी लाइन पर मेट्रो को चलवाकर भी देखेंगे. इस दौरान यह देखा जाएगा कि मेट्रो परिचालन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं आ रही. अगर कोई दिक्कत आ रही होगी तो उसे दूर करने के लिए कहा जायेगा. वहीं अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही इस सेक्शन पर मेट्रो चलाने की अनुमति मिल जाएगी.

डीएमआरसी के मुताबिक ग्रे मेट्रो लाइन को 1.2 किलोमीटर आगे बढ़ाकर ढांसा स्टैंड तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो चुका है. लेकिन इसे पूरा करने में दिसंबर 2020 तक का समय लग सकता है. डीएमआरसी के मुताबिक ट्रायल के दौरान यहां के सिविल स्ट्रक्चर पर मेट्रो चलाकर ट्रैक की जांच की गई है. जिसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं मिली है. इसके साथ ही सिग्नल की जांच भी हो चुकी है. 4.2 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन पर कुल 3 मेट्रो स्टेशन बनाये गए हैं. ये स्टेशन द्वारका, नंगली और नजफगढ़ हैं. इनमें से द्वारका और नंगली एलिवेटेड स्टेशन हैं, जबकि नजफगढ़ को अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया गया है. सितंबर 2019 तक इसे आम लोगों के लिए खोलने का लक्ष्य रखा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *