देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

स्वर्गीय श्रीमती मिथलेश खर्रा की आंठवी पुण्यतिथि पर मेधावी छात्र/छा‌त्राओ का सम्मान व स्कूल सामग्री वितरण

-: सक्षम भारत :-

स्वर्गीय श्रीमती मिथलेश खर्रा की आंठवीं पुन्यतिथि पर अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज, रजि व सर्व धानका समाज नांगलोई द्वारा धानका समाज के शिव मंदिर की धानका धर्मशाला मे विद्यार्थी सम्मान व स्कूल सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध केरियर कोशलर प्रो कुलविन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शमेन्द्र कादियान व विधायक श्री धर्मपाल लाकडा के प्रतिनिधि श्री सुनील लाकडा थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री इन्द्रजीत सौल॔की ने की,कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र खर्रा ने किया

इस अवसर पर श्री राजेन्द्र खर्रा ने कार्यक्रम मे आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए श्रीमती मिथलेश खर्रा के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रो कुलविन्द्र सिंह ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए धानका समाज के शिक्षा क्षे‌त्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चो को उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया ओर उनके अच्छे भविष्य के मूलमंत्र बताए,श्री शमेन्द्र कादियान मे बच्चो को संवैधानिक अधिकारो की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी जानकारी ही हमारे आत्मविश्वास को बढाती है,श्री सुनील लाकडा ने श्रीमती मिथलेश खर्रा को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनकी याद मे हर वर्ष शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित करना उनकी शिक्षा के प्रति आस्था को दर्शा रहा है

कार्यक्रम में श्रीमती मिथलेश खर्रा को श्रदांजलि देकर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया,कार्यक्रम मे इस वर्ष 6वी,7वी,8वी,9वी,10वी,11वी,12वी परिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने छात्र/छात्र छात्रों को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया व स्कुल सामग्री दी गई, इस अवसर पर सर्व धानका समाज नांगलोई के अध्यक्ष श्री महेंद्र मावर,श्री पूर्व प्रधान श्योराम लुगरिया,श्री सेडू राम डाबला, श्री ताराचंद बामनिया,श्री दयानन्द खर्रा, श्री सुनील मावर श्री मुकेश खर्रा,श्री राजेश देहरान श्री राजेश खर्रा,श्री विक्की खनगवाल व भविष्य क्लासिक के श्री विनित कुमार उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *