नई दिल्ली न्यूज़

कागजों के अत्याधिक इस्तेमाल पर अब लगेगी रोक! मेयर ने पार्षदों को बांटे लैपटॉप

नई दिल्ली, 22 सितंबर (सक्षम भारत)। राजधानी दिल्ली के उत्तरी नगर निगम के निगम पार्षद हुए मेयर ने सभी पार्षदों को लैपटॉप बांटे हैं. अगले 1 हफ्ते के अंदर सभी पार्षदों को प्रिंटर भी दिए जाएंगे. जिससे मेयर आसानी से सभी निगम पार्षदों से एक साथ कर बात कर सकेंगे. मेयर के इस काम के वजह से विकास कार्यों को अब गति मिलेगी. निगम में कागजों के अत्याधिक प्रयोग को कम करने के लिए लैपटॉप बांटे गए हैं.

दिल्ली नगर निगम पिछले काफी लंबे समय से फंड की भारी किल्लतों से जूझ रहीं है. उत्तरी नगर निगम में फंड के लिए जहां हर रोज विवाद हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ उत्तरी नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने सभी पार्षदों को डिजिटल बनाने के लिए लैपटॉप का वितरण करना शुरू कर दिया है. अब तक ज्यादातर निगम पार्षदों को लैपटॉप का वितरण भी कर दिया गया है.

आपको बता दें कि लैपटॉप का वितरण इसलिए किया गया है, ताकि निगम के अंदर कागजों के हो रहे अत्याधिक इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सके और सभी पार्षदों के साथ मेल के जरिए मेयर संवाद कर सके.

इस पूरे विषय पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले काफी लंबे समय से सभी पार्षदों को लैपटॉप वितरण करने का कार्य प्रगती में था. जिसे आज हम लोगों ने पूरा कर दिया है. लैपटॉप वितरण इसलिए भी जरूरी था क्योंकि हम पीएम मोदी के विजन को ध्यान में रखकर काम कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि उनका एक विजन डिजिटल इंडिया का भी है, इसलिए हम अपने सभी पार्षदों को डिजिटल बना रहें है.

डिजिटल होने से कम समय में होंगे सभी काम

उन्होंने कहा कि डिजिटल बनाने से कई बातें होंगी…

-विकास कार्य को गति मिलेगी.

-मेल के जरिए सभी निगम पार्षदों से एक साथ संवाद कर पाएंगे.

-सभी समस्याओं का समाधान जल्द और तेजी के साथ कर पाएंगे.

-निगम के सत्र और स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के अंदर अत्यधिक मात्रा में यूज होने वाले कागजों के इस्तेमाल पर भी कमी आएगी.

-अब सभी कागज निगम पार्षदों को लैपटॉप के जरिए मेल पर आसानी से भेज दिए जाएंगे.

-इससे कागज की बर्बादी भी नहीं होगी और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *