दूसरे दलों के जमीनी पकड़ वाले नेता थाम रहे आप का दामन, केजरीवाल दिला रहे सदस्यता
नई दिल्ली, 22 सितंबर (सक्षम भारत)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब चार-पांच महीने का समय रह गया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए दूसरे दलों के स्थानीय नेताओं को अपने पाले में करने की कोशिशों में जुटी हुई है. इसी क्रम में आए दिन दूसरे दलों के नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कांग्रेस और भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं ने अपने कई समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थामा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीन मोहम्मद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. साथ ही उनके सैकड़ों समर्थक भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. जैतपुर दिल्ली के रहने वाले दीन मोहम्मद लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन सभी का अपनी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा दिल्ली में बीते साढ़े चार सालों में ऐतिहासिक काम हुए हैं और आप सभी के हमारे साथ आने से इन कामों को और गति मिलेगी. वहीं, दीन मोहम्मद ने इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया और कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी आदि के क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने जो अभूतपूर्व कार्य किए हैं, उन्हीं से प्रभावित होकर मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं.