मनोरंजन

अलग-अलग सब्जेक्ट पर फिल्में बनाने की कोशिश करता हूं : जॉन अब्राहम

मुंबई, 12 अक्टूबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम का कहना है कि वह अलग-अलग विषय पर फिल्में बनाने की कोशिश करते हैं, जो दर्शकों को पसंद आये। जॉन अब्राहम ने परमाणु, मद्रास कैफे, अटैक, बाटला हाऊस जैसी एक्शोन और थ्रिलर फिल्में बनायी है। जॉन इन दिनों तारा वर्सेज बिलाल बना रहे हैं जो रोमांटिक कॉमेडी जॉनर की फिल्मल है।

जॉन अब्राहम ने बताया, मैं अलग-अलग सब्जेमक्ट्सि पर अच्छी फिल्मेंम बनाने की कोशिश करता रहा हूं। तारा वर्सेज बिलाल मेरे लिए एक निर्माता के तौर पर नया एक्पीरियंस है। हमारे लेखक और निर्देशक ने एक एंटरटेनिंग लव स्टोिरी कहने की कोशिश की है। इस फिल्म। के हीरो हर्षवर्धन राणे हैं। मैं यदि उनकी उम्र का होता तो शायद इस फिल्म का हीरो बनता। जिन किरदारों में मैं फिट बैठा, मैने हमेशा उनमें ही मैंने एक्टिंग की। बतौर एक्टहर मैं अपने बैनर की फिल्मम में एक्टा करता हूं तो ज्यािदा सेफ महसूस करता हूं। जब कभी मैं बहुत अच्छी् स्ि्र प्टब पढ़ता हूं तो सामने वाले को जरूर कहता हूं कि क्योंू न इसे प्रोड्युस की जाए। तो मैं उसका प्रोड्युसर भी बन जाता हूं। फिर पता करता हूं कि क्याि उस किरदार में मैं फिट बैठूंगा। वह जवाब नहीं मिलता तो तब मैं दूसरे टैलेंट की तलाश करता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *